Friday, February 26, 2010

राह्-ए-मौहब्बत ~~

कठिन बहुत है प्यार की राहें
तुम ना जाना इन राहों में
जोगी बन के आज भी मजँनू
घूम रहे हैं इन राहों में !

टूटे ख्वाबों के कुछ टुकड़े
बिखरे होंगे इन राहों में
हसरत होंगी पाँव के नीचे
और छाले भी इन राहों में !

पार नदी के खड़ी हुई हैं
कितनी सोहणी इन राहों में
कितने राझें ढूढं रहे हैं
अपनी हीरे इन राहों में !

भूख लगेगी जब-जब पथ में
ठोकर खाना इन राहों में
प्यास तुम्हें जब व्याकुल कर दे
आसूँ पीना इन राहों में !

पहाड़ काटकर नहर बनाते
कितने खुदकश इन राहों में
आग का दरिया इश्क नाम है
कितने डूबे इन राहों में !!

3 comments:

  1. ब्लॉग की इस दिलचस्प दुनिया में
    आपका तहेदिल से स्वागत

    ReplyDelete
  2. ......
    आग का दरिया इश्क नाम है
    कितने डूबे इन राहों में !
    ---vaah!

    ReplyDelete
  3. हिंदी में आपका लेखन सराहनीय है... इसी तरह तबियत से लिखते रहिये.

    ReplyDelete